Posts

Showing posts from February, 2021

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल,फरीदपुर, बरेली के पदाधिकारियों ने ली शपथ।

Image
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह फ्यूचर इंस्टिट्यूट में हुआ। नगर अध्यक्ष अमरीश अग्रवाल, महामंत्री महावीर जयसवाल,कोषाध्यक्ष अनुज पांडे, नगर संयोजक बीएन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव, धर्मवीर, उपाध्यक्ष रमेश, सुबोध जबकि तहसील कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष राजीव मिश्रा, महामंत्री अनुज व कोषाध्यक्ष डब्लू भारद्वाज महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुभाषिनी जयसवाल,महामंत्री पायल कौर कोषाध्यक्ष सीमा, दिव्य, स्नेह लता के साथ युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ब्रह्मा शंकर गुप्ता, नगर महामंत्री अतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, निशांत सिंह आदि पदाधिकारियों ने शपथ ली! ब रोड शो के दौरान कई जगह स्वागत किया गया। मंडल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकले तो विभिन्न व्यापारियों ने पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद व्यापारी फ्यूच

विश्व हिंदू परिषद फरीदपुर बरेली ने दिल्ली में हुए बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।।

Image

।। "अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा" ।।

Image
आज अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद कसौधन, राजेश कुमार गुप्ता कसौधन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, व श्री मोहनलाल कसौधन राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदि पदाधिकारियों ने चेयरमैन पूनम गुप्ता जी के आवास पर कसौधन वैश्य महासभा की नगर कार्यकारिणी गठित की जिसमें अशोक कुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया मोहनलाल गुप्ता नगर महामंत्री शिवम गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया इस मौके पर हरिओम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष पूनम गुप्ता पालिका अध्यक्ष और श्री राम रथ पाल गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता सोहन लाल गुप्ता मुरारी लाल गुप्ता आदित्य गुप्ता ब्रह्मा शंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया    

।। "श्री वृंदावन कुंभ मेला" ।।

Image
   *वृन्दावन में कुंभ क्यों ???* एक बार प्रयाग राज का कुम्भ योग था। चारों ओर से लोग प्रयाग-तीर्थ जाने के लिये उत्सुक हो रहे थे। श्रीनन्द महाराज तथा उनके गोष्ठ के भाई-बन्धु भी परस्पर परामर्श करने लगे कि हम भी चलकर प्रयाग-राज में स्नान-दान-पुण्य कर आवें। किन्तु कन्हैया को यह कब मंज़ूर था। प्रातः काल का समय था, श्रीनन्द बाबा वृद्ध गोपों के साथ अपनी बैठक के बाहर बैठे थे कि तभी सामने से एक भयानक काले रंग का घोड़ा सरपट भागता हुआ आया। भयभीत हो उठे सब कि कंस का भेजा हुआ कोई असुर आ रहा है। वह घोड़ा आया और ज्ञान-गुदड़ी वाले स्थल की कोमल-कोमल रज में लोट-पोट होने लगा।  सबके देखते-देखते उसका रंग बदल गया, काले से गोरा, अति मनोहर रूपवान हो गया वह। श्रीनन्दबाबा सब आश्चर्यचकित हो उठे। वह घोड़ा सबके सामने मस्तक झुका कर प्रणाम करने लगा। श्रीनन्दमहाराज ने पूछा-'कौन है भाई तू ? कैसे आया और काले से गोरा कैसे हो गया ?  वह घोड़ा एक सुन्दर रूपवान विभूषित महापुरुष रूप में प्रकट हो हाथ जोड़ कर बोला- "हे व्रजराज ! मैं प्रयागराज हूँ। विश्व के अच्छे बुरे सब लोग आकर मुझमें स्नान करते हैं और अपने

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मतदान में अध्यक्ष बने आतिश अग्रवाल

Image
   श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रजिस्टर्ड फरीदपुर की बैठक सेवा समिति मे आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु साधारण सभा हुई जिसकी अध्यक्षता श्री विजय शरण अग्रवाल ने की। अध्यक्ष पद के लिए श्री आतीश अग्रवाल जी को मतदान द्वारा चुना गया। चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी का अनुमोदन किया गया और उन्हें कितने मत मिले जिसका विवरण निम्न है -  १) श्री विजय शरण अग्रवाल - ०५ २) श्री अनिल अग्रवाल (महंत) - १६ ३) श्री अतीश अग्रवाल - २४ ४) निरस्त - १ मतदान में कुल ४६ सदस्यों ने भाग लिया उसमें श्री अतीश अग्रवाल (24) को सर्वाधिक मत मिले। अतः उन्हें विजयी घोषित किया गया है। श्री सौरभ अग्रवाल (लाले) को सर्वसममति से संस्था का ऑडिटर चुना गया।                  अतीश अग्रवाल को अध्यक्ष व सौरव अग्रवाल को ऑडिटर चुने जाने पर बी एन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (लोहे वाले), कौशल किशोर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल (लल्ला बरेली), राजीव अग्रवाल (के जी एस बरेली), पी के अग्रवाल, सुशील मित्तल, सर्वेश अग्रवाल( बबलू), राजन अग्रवाल, विधायक डा० श्याम बिहारी लाल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, राजीव अग्रवाल (आइडिया), आदित्य गुप्ता आदि ने फोन कर बधाई दी ।

श्री राधा कृष्ण भजन

Image
आइए सुनते हैं..      श्री राधे राधे बोल..