श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मतदान में अध्यक्ष बने आतिश अग्रवाल
श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रजिस्टर्ड फरीदपुर की बैठक सेवा समिति मे आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु साधारण सभा हुई जिसकी अध्यक्षता श्री विजय शरण अग्रवाल ने की। अध्यक्ष पद के लिए श्री आतीश अग्रवाल जी को मतदान द्वारा चुना गया। चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी का अनुमोदन किया गया और उन्हें कितने मत मिले जिसका विवरण निम्न है -
१) श्री विजय शरण अग्रवाल - ०५
२) श्री अनिल अग्रवाल (महंत) - १६
३) श्री अतीश अग्रवाल - २४
४) निरस्त - १
मतदान में कुल ४६ सदस्यों ने भाग लिया उसमें श्री अतीश अग्रवाल (24) को सर्वाधिक मत मिले। अतः उन्हें विजयी घोषित किया गया है।
श्री सौरभ अग्रवाल (लाले) को सर्वसममति से संस्था का ऑडिटर चुना गया।
अतीश अग्रवाल को अध्यक्ष व सौरव अग्रवाल को ऑडिटर चुने जाने पर बी एन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (लोहे वाले), कौशल किशोर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल (लल्ला बरेली), राजीव अग्रवाल (के जी एस बरेली), पी के अग्रवाल, सुशील मित्तल, सर्वेश अग्रवाल( बबलू), राजन अग्रवाल, विधायक डा० श्याम बिहारी लाल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, राजीव अग्रवाल (आइडिया), आदित्य गुप्ता आदि ने फोन कर बधाई दी ।
Comments
Post a Comment