46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
फरीदपुर (बरेली) 27 अक्टूबर| फरीदपुर कस्बे की मुख्य मार्ग पर सीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड में विगत बरसों से लगने वाली 46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा रामलीला महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता जी फ्यूचर कॉलेज फरीदपुर मुख्य अतिथि माननीय धर्मेंद्र कश्यप सांसद आंवला विशिष्ट अतिथि मा0 कुंवर महाराज सिंह जी एमएलसी विधायक रामपुर-बरेली, मा0डॉ श्याम बिहारी लाल विधायक फरीदपुर, मा0 संजीव अग्रवाल विधामयक कैंट बरेली ने श्री गणेश पूजन एवं भगवान श्री राम के मुकुट पूजन कर शुभारंभ किया| माननीय सांसद जी ने रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए कहा भगवान श्री राम हम सब के आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम है श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपने आप को चरित्रवान बनाएं|
उद्घाटन समारोह में नगर के तमाम लोग मौजूद थे तथा उद्घाटन समारोह के बाद मेले के अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने फूल माला पटका पहनाकर श्री मुकेश गुप्ता जी फ्यूचर कॉलेज फरीदपुर, माननीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप जी, मा0 कुंवर महाराज सिंह जी एमएलसी विधायक रामपुर-बरेली, मा0. फरीदपुर विधायक डॉ0श्याम बिहारीलाल जी, मा0. बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल जी, का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया तथा पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया। मथुरा वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा श्री गणेश पूजन के बाद नारद मोह लीला का मंचन किया गया। इस दौरान मेला कमेटी के आतिश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल शानू (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेंला प्रबंधक), प्रतुल अग्रवाल (मेला प्रभारी) , एड0ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (सहायक स्टेज प्रभारी), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, शैलेश सिंह (उपाध्यक्ष ) आदि व नगर के कमेटी पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल जी, सुधीर अग्रवाल भाई जी, नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment