Posts

Showing posts from October, 2023

धनुष के टूटते ही गूंजे जय श्री राम के जयकारे

Image
फरीदपुर (बरेली)। 30 अक्टूबर सोमवार आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे धनुष भंग सीता स्वयंबर एवं लक्ष्मण परशुराम संबाद लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में आज  रामलीला के मंच पर धनुष भंग और परशुराम संवाद की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। गुरु विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण सीता स्वयंवर में भाग लेने जनकपुरी पहुचे। स्वंयवर में बलशाली राजा महाराजा पधारे। धनुष भंग की बात तो दूर कोई धनुष को हिला नहीं सका । गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष पर प्रंतचया चढाकर भंग कर तेज धमाके के साथ तोड़ दिया। जिसके बाद सीताजी ने भगवान राम के गले में वरमाला डाल दी। भगवान राम ने धनुष भंग किया था तो उसकी टंकार भगवान परशुराम के कानों में जा टकराई। परशुराम जी राजा जनक के दरबार में जा पहुचे ओर क्रोधित होकर भगवान शिव का धनुष भंग करने की बात पूछी। तभी लक्ष्मण भी आवेश में आ गये ओर आपस में नोकझोंक होने लगी। तभी भगवान राम उठे ओर बोले भगवन गुनहगार आपके सामने खड़ा है। प

ऋषि-मुनियों की रक्षा के लिए राम ने किया ताड़का और सुबाहु का वध

Image
फरीदपुर (बरेली)। 29 अक्टूबर रविवार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे विश्वामित्र आगमन ताड़का, सुबाहु वध एवं पुष्प वाटिका लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में राक्षसों की प्रताड़ना से दुखी ऋषि-मुनियों ने रक्षा के लिए मुनि विश्वामित्र से गुहार लगाई। इस पर मुनि विश्वामित्र महाराजा दशरथ के दरबार में जाते हैं। राजा दशरथ उन्हें राज सिंहासन पर विराजमान करवाते हैं। फिर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को बुलाकर उन्हें मुनि विश्वामित्र का आशीर्वाद दिलाते हैं। वह ऋषि मुनियों की राक्षसों से रक्षा के लिए श्रीराम और लक्ष्मण को साथ भेजने के लिए कहते हैं। तभी दुखी मन से राजा दशरथ पीड़ा बयां करते हुए कहते हैं, चाहे मेरे प्राण ले लें, मुझे तनिक भी भय नहीं परंतु कठोर व भयानक राक्षसों के बीच अपने पुत्रों को मैं भला कैसे जाने दूं। गुरु वशिष्ठ के समझाने पर राजा दशरथ ने बोझिल मन से श्रीराम व लक्ष्मण को विश्वामित्र के साथ जाने की आज्ञा प्रदान की। श्रीराम व ल

रामलीला महोत्सव मे प्रभु श्री राम जन्म बधाई मंचन हुआ

Image
फरीदपुर (बरेली)। 28 अक्टूबर शानिवार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे दशरथ जी महाराज का पुत्रेष्टि यज्ञ श्री राम जन्म बधाइयां व बाल लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में श्री राम जन्म, शंकर कौशल्या संवाद और भगवान की बाल चरित्र लीला का वर्णन हुआ। संतान की इच्छा के लिए राजा दशरथ ने यज्ञ कराया और उसका प्रसाद रानी कौशल्या और केकई को खाने को दिया। दोनों रानियों ने अपने-अपने प्रसाद का एक-एक हिस्सा तीसरी रानी सुमित्रा को दे दिया। तीनों रानियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद दशरथ जी के यहां श्रीराम, लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ। “दशरथ पुत्र जनम सुनि काना, मानहुं ब्रह्मानंद समाना” भगवान शिव साधु वेश में श्रीराम के दर्शन करने आते हैं उसके बाद श्रीराम की बाल लीलाओं का मंचन हुआ।  दर्शकों ने भगवान श्री राम के जन्म पर माता कौशल्या को बधाई दी। इस दौरान मेला कमेटी के अतीश अग्रवाल अध्यक्ष, विकास अग्रवाल शानू महामंत्री, ब्रह्मा शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, महावीर

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
फरीदपुर (बरेली) 27 अक्टूबर|  फरीदपुर कस्बे की मुख्य मार्ग पर सीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड में विगत बरसों से लगने वाली 46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा रामलीला महोत्सव का शुभारंभ  कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता जी फ्यूचर कॉलेज फरीदपुर मुख्य अतिथि माननीय धर्मेंद्र कश्यप सांसद आंवला विशिष्ट अतिथि मा0 कुंवर महाराज सिंह जी एमएलसी विधायक रामपुर-बरेली, मा0डॉ श्याम बिहारी लाल विधायक फरीदपुर, मा0 संजीव अग्रवाल विधामयक कैंट बरेली ने श्री गणेश पूजन एवं भगवान श्री राम के मुकुट पूजन  कर शुभारंभ किया| माननीय सांसद जी ने रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए कहा भगवान श्री राम हम सब के आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम है श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपने आप को चरित्रवान बनाएं|   उद्घाटन समारोह में नगर के तमाम लोग मौजूद थे तथा उद्घाटन समारोह के बाद मेले के अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने फूल माला पटका पहनाकर श्री मुकेश गुप्ता जी फ्यूचर कॉलेज फरीदपुर, माननीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप जी, मा0 कुंवर महाराज सिंह जी एमएलसी विधायक रा