फरीदपुर (बरेली)। 28 अक्टूबर शानिवार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे दशरथ जी महाराज का पुत्रेष्टि यज्ञ श्री राम जन्म बधाइयां व बाल लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में श्री राम जन्म, शंकर कौशल्या संवाद और भगवान की बाल चरित्र लीला का वर्णन हुआ। संतान की इच्छा के लिए राजा दशरथ ने यज्ञ कराया और उसका प्रसाद रानी कौशल्या और केकई को खाने को दिया। दोनों रानियों ने अपने-अपने प्रसाद का एक-एक हिस्सा तीसरी रानी सुमित्रा को दे दिया। तीनों रानियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद दशरथ जी के यहां श्रीराम, लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ। “दशरथ पुत्र जनम सुनि काना, मानहुं ब्रह्मानंद समाना” भगवान शिव साधु वेश में श्रीराम के दर्शन करने आते हैं उसके बाद श्रीराम की बाल लीलाओं का मंचन हुआ। दर्शकों ने भगवान श्री राम के जन्म पर माता कौशल्या को बधाई दी।
इस दौरान मेला कमेटी के अतीश अग्रवाल अध्यक्ष, विकास अग्रवाल शानू महामंत्री, ब्रह्मा शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, महावीर जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल ऑडिटर, सर्वेश अग्रवाल बवलू मुख्य मेंला प्रबंधक, प्रतुल अग्रवाल मेला प्रभारी, एड0ओमवीर गुर्जर कानूनी सलाहकार, आदित्य गुप्ता मीडिया प्रभारी, संदीप मोहन अग्रवाल स्टेज प्रभारी, उज्जवल अग्रवाल सह स्टेज प्रभारी, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, शैलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह उपाध्यक्ष आदि व लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment