Posts

Showing posts from October, 2021

रामलीला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी लीला व राधा कृष्ण के महारास का भव्य मंचन किया गया।

Image
रामलीला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी लीला व राधा कृष्ण के महारास मे झूमे भक्त। -------------------------------- फरीदपुर (बरेली)। 24 अक्टूबर श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन में श्री कृष्ण जन्म उत्सव, माखन चोरी लीला, व राधा कृष्ण की सगाई का भव्य मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी व श्रीराम का पूजन कर मंचन लीला का शुभारंभ किया गया। व भगवत्प्रेम का सुंदर स्वरूप जो राधा कृष्ण ने प्रस्तुत किया वह किसी के भी हृदय में प्रेम भक्ति का संचार करने में सर्वथा सक्षम है, इसमें जरा भी संदेह नहीं। आज रामलीला मंचन में वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी लीला व राधा कृष्ण जी के महारास का भव्य मंचन किया।  इस दौरान कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री), अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार अग्रवाल बबलू (मुख्य मेंला महाप्रबंधक), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), स

रामलीला में सीता हरण प्रसंग का मंचन बना आकर्षण

Image
रामलीला में सीता हरण प्रसंग का मंचन बना आकर्षण फरीदपुर (बरेली)। 23 अक्टूबर श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन में खरदूषण, त्रिसरा वध एवं सीता हरण लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी व श्रीराम का पूजन कर मंचन लीला का शुभारंभ किया गया। व भगवान श्रीराम चित्रकूट में भरत जी को अपने चरणों की पादुका देकर विदा करते हैं और 12 साल चित्रकूट में बिताने के बाद वहां से आगे बढ़ते हैं। पहले वह अत्रि मुनि के आश्रम में जाते हैं और अत्रि मुनि और उनकी पत्नी अनुसूईया दोनों श्रीराम का सम्मान करते हैं। अत्रि मुनि भगवान की स्तुति करते हैं अनुसूईया जी मां सीता को पतिव्रत धर्म का उपदेश देती हैं। अगस्त्य मुनि के कहने पर राम पंचवटी में अपना रहने का स्थान निर्धारित करते हैं। पंचवटी में रहते हुए रावण की बहन सूपनखा भगवान श्रीराम पर मोहित होकर उनसे विवाह की इच्छा प्रकट करती है। परंतु श्रीराम व लक्ष्मण के मना करने पर वह क्रोधित होकर मां सीता को डराती है तब श्रीराम के इशारे पर लक्ष्मण उसके पास जाते हैं और

भाजपा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष जी द्वारा श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में भगवान श्री राम का पूजन कर लीला का शुभारंभ किया गया।

Image
भाजपा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष जी द्वारा श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में भगवान श्री राम का पूजन कर लीला का शुभारंभ किया गया। फरीदपुर (बरेली)। 21 अक्टूबर श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन में श्री राम बन गमन, निषाद मिलन, केवट द्वारा गंगा पार जाना, दशरथ मरण एवं भरत मनावन की लीला का मंचन हुआ। भाजपा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल, फरीदपुर  विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल जी ब फरीदपुर चेयरमैन पूनम गुप्ता जी के द्वारा श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी व श्रीराम का पूजन कर मंचन लीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री), अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार अग्रवाल (बबलू) (मुख्य मेंला महाप्रबंधक), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (स्हे स्टेज प्रभारी), ओमवीर गुर्जर कानूनी (सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), मयंक अग्रवाल,

सती अनुसुइया ने सीता जी को दिया पति धर्म का उपदेश।

Image
सती अनुसुइया ने सीता जी को दिया पति धर्म का उपदेश। फरीदपुर (बरेली)। 22 अक्टूबर श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन में जयंत प्रसंग, जानकी जी को मां अनुसुइया द्वारा नारी धर्म के उपदेश, संत मिलन एवं शूर्पणखा नासिक भंग लीला का मंचन हुआ। फरीदपुर चेयरमैन पूनम गुप्ता जी के द्वारा श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी व श्रीराम का पूजन कर मंचन लीला का शुभारंभ किया गया। व सती अनुसुइया ने वन में भटक रहे भगवान राम, लक्ष्मण के साथ माता सीता से भेंट की। इस दौरान माता सीता को पतिव्रत धर्म का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि पति परमेश्वर के समान है। जयंत परीक्षा के साथ वह चित्रकूट धाम से पंचवटी की ओर बढ़ने लगे व सूपर्णखां राक्षसी का रामचंद्र जी को देखकर मोहित होना, लक्ष्मण द्वारा नाक- कान काटना। इस दौरान कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री), अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार अग्रवाल (बबलू) (मुख्य मेंला महाप्रबंधक), सौरभ अग्रवा

धनुष के टूटते ही गूंजे जय श्री राम के जयकारे

Image
फरीदपुर (बरेली)19 अक्टूबर नगर फरीदपुर मैं चल रही श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में श्री रामलीला महोत्सव में आज  रामलीला के मंच पर धनुष भंग और परशुराम संवाद की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। गुरु विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण सीता स्वयंवर में भाग लेने जनकपुरी पहुचे।स्वंयवर में बलशाली राजा महाराजा पधारे। धनुष भंग की बात तो दूर कोई धनुष को हिला नहीं सका । गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष पर प्रंतचया चढाकर भंग कर तेज धमाके के साथ तोड़ दिया। जिसके बाद सीताजी ने भगवान राम के गले में वरमाला डाल दी। भगवान राम ने धनुष भंग किया था तो उसकी टंकार भगवान परशुराम के कानों में जा टकराई। परशुराम जी राजा जनक के दरबार में जा पहुचे ओर क्रोधित होकर भगवान शिव का धनुष भंग करने की बात पूछी। तभी लक्ष्मण भी आवेश में आ गये ओर आपस में नोकझोंक होने लगी। तभी भगवान राम उठे ओर बोले भगवन गुनहगार आपके सामने खड़ा है। परशुराम भी सब कुछ समझकर शांत हो गये। कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री) ,अंकुर अग्रवाल

विधायक डा0 श्याम बिहारी लाल जी ने देर शाम 44वाँ रामलीला मेले का गणेश पूजन कर शुभांरभ किया।

Image
विधायक डा0 श्याम बिहारी लाल जी ने देर शाम 44वाँ रामलीला मेले का गणेश पूजन कर शुभांरभ किया। ----------------------------- फरीदपुर (बरेली) 17 अक्टूबर| फरीदपुर कस्बे की मुख्य मार्ग पर सीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड में विगत 44 बरसों से लगने वाली श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा रामलीला महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डा श्याम बिहारी लाल ने श्री गणेश पूजन एवं भगवान श्री राम के मुकुट पूजन  कर शुभारंभ किया|अचानक आई प्राकृतिक आपदा के बाद भी आज देर शाम विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल लखनऊ जाते समय फरीदपुर के रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए कहा श्री भगवान श्री राम सब के आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम है श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपने आप को चरित्रवान बनाएं| उद्घाटन समारोह में नगर के तमाम लोग मौजूद थे तथा उद्घाटन समारोह के बाद मेले के अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने फूल माला पटका पहनाकर विधायक डॉ श्याम बिहारीलाल का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया तथा इस दौरान मेला कमेटी के विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री) ,अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्

बरेली फरीदपुर में 17 अक्टूबर से होगा 44वाँ रामलीला महोत्सव का आयोजन।

Image
बरेली फरीदपुर में 17 अक्टूबर से होगा 44वाँ रामलीला महोत्सव का आयोजन। नगर फरीदपुर में कोरोना काल के बाद इस वर्ष 17 अक्टूबर को रामलीला मंचन व मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रजिस्टर के द्वारा भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 का पालन करते हुए मेले में बृंदावन (मथुरा) के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। अध्यक्ष अतीश अग्रवाल जी ने बताया  विशेष कार्यक्रम 17 अक्टूबर को भव्य उद्घाटन व श्री गणेश पूजन एवं लीला, 20 अक्टूबर श्री राम बारात शोभायात्रा, 29 अक्टूबर रावण पुतला दहन एवं मनमोहक आतिशबाजी, 30 अक्टूबर राजगद्दी शोभायात्रा एवं सांय राज्य अभिषेक की लीला का मंचन तथा समापन।  महोत्सव में विशेष आकर्षक मेले में रात में ठहरने के उचित व्यवस्था, महिलाओं सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, मनोरंजन के लिए 80 फीट का झूला, काला जादू, मौत का कुआं, 35 फुट का विशाल रावण एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था रहेगी। जिसकी तैयारियां कमेटी के पदाधिकारी कर रहे हैं। जिसमें उपस्थित अध्यक्ष अतीश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, ब्