रामलीला में सीता हरण प्रसंग का मंचन बना आकर्षण
रामलीला में सीता हरण प्रसंग का मंचन बना आकर्षण
फरीदपुर (बरेली)। 23 अक्टूबर श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन में खरदूषण, त्रिसरा वध एवं सीता हरण लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी व श्रीराम का पूजन कर मंचन लीला का शुभारंभ किया गया। व भगवान श्रीराम चित्रकूट में भरत जी को अपने चरणों की पादुका देकर विदा करते हैं और 12 साल चित्रकूट में बिताने के बाद वहां से आगे बढ़ते हैं। पहले वह अत्रि मुनि के आश्रम में जाते हैं और अत्रि मुनि और उनकी पत्नी अनुसूईया दोनों श्रीराम का सम्मान करते हैं। अत्रि मुनि भगवान की स्तुति करते हैं अनुसूईया जी मां सीता को पतिव्रत धर्म का उपदेश देती हैं। अगस्त्य मुनि के कहने पर राम पंचवटी में अपना रहने का स्थान निर्धारित करते हैं। पंचवटी में रहते हुए रावण की बहन सूपनखा भगवान श्रीराम पर मोहित होकर उनसे विवाह की इच्छा प्रकट करती है। परंतु श्रीराम व लक्ष्मण के मना करने पर वह क्रोधित होकर मां सीता को डराती है तब श्रीराम के इशारे पर लक्ष्मण उसके पास जाते हैं और उसकी नाक और कान काटकर उस को अपमानित कर देते हैं। तब सूपनखा खर-दूषण के पास जाती है। श्रीराम युद्ध में खर-दूषण का संहार कर देते हैं। फि र रावण के पास जाकर सूपनखा उसे सीता हरण के लिए भड़काती है। रावण मारीच को एक मायामृग बना करके श्रीराम को आश्रम से दूर ले जाता है और खुद योगी सन्यासी के रूप में सीता माता का हरण करता है। गिद्घ राज जटायु सीता मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते हैं और रावण सीता मां को अशोक वन ले जाता है।इस दौरान कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री), अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार अग्रवाल बबलू (मुख्य मेंला महाप्रबंधक), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (स्हे स्टेज प्रभारी), ओमवीर गुर्जर कानूनी (सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), मयंक अग्रवाल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, दिनेश सिंह, अनुज पांडे विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, (उपाध्यक्ष), प्रदीप गुप्ता, नितिन अग्रवाल लोहा, सुधीर सिंह परमार, अमित पांडे, प्रियंक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल पत्रकार (मंत्री), सरदार सत्येंद्र सिंह, अमित सक्सेना प्रियंक अग्रवाल लोहा, प्रतीक सिंगल (मेला प्रबंधक) रविंद्र कुमार मिश्रा, आदि उपस्थित रहे। व आज रविवार रामलीला मंचन में श्री कृष्ण जन्म उत्सव व माखन चोरी लीला का भी वृंदावन मथुरा से आए कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment