बरेली फरीदपुर में 17 अक्टूबर से होगा 44वाँ रामलीला महोत्सव का आयोजन।


बरेली फरीदपुर में 17 अक्टूबर से होगा 44वाँ रामलीला महोत्सव का आयोजन।

नगर फरीदपुर में कोरोना काल के बाद इस वर्ष 17 अक्टूबर को रामलीला मंचन व मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रजिस्टर के द्वारा भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 का पालन करते हुए मेले में बृंदावन (मथुरा) के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। अध्यक्ष अतीश अग्रवाल जी ने बताया  विशेष कार्यक्रम 17 अक्टूबर को भव्य उद्घाटन व श्री गणेश पूजन एवं लीला, 20 अक्टूबर श्री राम बारात शोभायात्रा, 29 अक्टूबर रावण पुतला दहन एवं मनमोहक आतिशबाजी, 30 अक्टूबर राजगद्दी शोभायात्रा एवं सांय राज्य अभिषेक की लीला का मंचन तथा समापन।  महोत्सव में विशेष आकर्षक मेले में रात में ठहरने के उचित व्यवस्था, महिलाओं सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, मनोरंजन के लिए 80 फीट का झूला, काला जादू, मौत का कुआं, 35 फुट का विशाल रावण एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था रहेगी। जिसकी तैयारियां कमेटी के पदाधिकारी कर रहे हैं। जिसमें उपस्थित अध्यक्ष अतीश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, ओमवीर सिंह गुर्जर, आदित्य गुप्ता, प्रभुजीत सिंह, दिनेश सिंह, सर्वेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, संदीप मोहन अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, विजय गौड़, उज्जवल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल (लाले), प्रदीप गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल, अमित पांडे (बबलू), नितिन अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, सुधीर परमार आदि मौजूद रहे!

               --आदित्य गुप्ता मीडिया प्रभारी--
श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रजिस्टर्ड फरीदपुर जिला बरेली।

Comments

Popular posts from this blog

सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।

रामलीला महोत्सव मे प्रभु श्री राम जन्म बधाई मंचन हुआ

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ