धनुष के टूटते ही गूंजे जय श्री राम के जयकारे
फरीदपुर (बरेली)19 अक्टूबर नगर फरीदपुर मैं चल रही श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में श्री रामलीला महोत्सव में आज रामलीला के मंच पर धनुष भंग और परशुराम संवाद की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। गुरु विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण सीता स्वयंवर में भाग लेने जनकपुरी पहुचे।स्वंयवर में बलशाली राजा महाराजा पधारे। धनुष भंग की बात तो दूर कोई धनुष को हिला नहीं सका । गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष पर प्रंतचया चढाकर भंग कर तेज धमाके के साथ तोड़ दिया। जिसके बाद सीताजी ने भगवान राम के गले में वरमाला डाल दी। भगवान राम ने धनुष भंग किया था तो उसकी टंकार भगवान परशुराम के कानों में जा टकराई। परशुराम जी राजा जनक के दरबार में जा पहुचे ओर क्रोधित होकर भगवान शिव का धनुष भंग करने की बात पूछी। तभी लक्ष्मण भी आवेश में आ गये ओर आपस में नोकझोंक होने लगी। तभी भगवान राम उठे ओर बोले भगवन गुनहगार आपके सामने खड़ा है। परशुराम भी सब कुछ समझकर शांत हो गये। कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री) ,अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार अग्रवाल (बबलू) (मुख्य मेंला महाप्रबंधक), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), संजीव मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (स्हे स्टेज प्रभारी), ओमवीर गुर्जर कानूनी (सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), मयंक अग्रवाल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, दिनेश सिंह, अनुज पांडे विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, (उपाध्यक्ष), प्रदीप गुप्ता, नितिन अग्रवाल लोहा, सुधीर सिंह परमार, अमित पांडे, प्रियंक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल (पत्रकार) (मंत्री), सरदार सत्येंद्र सिंह, अमित सक्सेना प्रियंक अग्रवाल लोहा, प्रतीक सिंगल (मेला प्रबंधक) रविंद्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मथुरा से आए श्री आदर्श रामलीला मंडल द्वारा व्यास जी पवन चतुर्वेदी जी के द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का सुंदर मंचन किया।
Comments
Post a Comment