बरेली भाजपा नगर पालिका परिषद फरीदपुर चेयरमैन पूनम गुप्ता जी ने फीता काट कर किया रेडीमेड गारमेंट का उद्घाटन।


बरेली नगर फरीदपुर के कुमार इंटरप्राइजेज सत्संग भवन के सामने गुप्ता मार्केट“ United 18 व  Rising Rainbow” का ब्रांडेड गारमेंट शोरूम का उद्घाटन भाजपा नगर पालिका  परिषद फरीदपुर चेयरमैन पूनम गुप्ता जी ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुकानें बाजार में खुल जानें से लोगों को शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा। शोरूम के प्रोप्राइटर रवि कुमार ने बताया कि हम युवाओं को उनके पसन्दीदा नये-नये फैशन के कपड़े उचित दाम पर उपलब्ध कराएंगे। हमारे दुकान पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए भी सभी प्रकार के फैंसी परिधान व सौन्दर्य प्रसाधन उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता व युवा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ब्रह्मा शंकर गुप्ता जी, देवराज गुप्ता ,आतिश अग्रवाल, आदित्य गुप्ता,  शिवम गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि बाजार वासी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

राम राज्य अभिषेक शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल

सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।