43वाॅ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति फरीदपुर के तत्वधान कोरोनाकाल में रामनवमी शोभायात्रा को हवन पूजन कर मनाया गया।
43वाॅ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति फरीदपुर के तत्वधान कोरोनाकाल में रामनवमी शोभायात्रा को हवन पूजन कर मनाया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम तहत नगर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया। इसके स्थान पर नगर के रामलीला मैदान में पूजन व हवन का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा सेवा समिति मैं आयोजित बैठक के दौरान इसकी जानकारी कमेटी के अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने दी। अतीश अग्रवाल ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों और प्रशासन द्वारा किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों में 100 लोगों के उपस्थित रहने की अनुमति दिए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। 22 अप्रैल को होने वाले भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम स्थगित कर हवन पूजन कर मनाया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते है जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए रामलीला मैदान में आज सुबह 9 बजे पूजन और हवन यज्ञ का आयोजन किया। उसके बाद रामलीला मैदान में ही पूजन और हवन कर व प्रसाद वितरण किया गया। ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। जिसमे कमेटी के सभी सदस्य रामनवमी पूजन मे उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष आतीश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पीके अग्रवाल, महामंत्री विकास अग्रवाल (शानू), ब्रह्मा शंकर गुप्ता मंत्री संदीप मोहन अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल,अमित पांडे, दिनेश सिंह, विजय शंकर सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment