धूमधाम से निकाली गई श्रीराम बरात शोभायात्रा
धूमधाम से निकाली गई श्रीराम बरात शोभायात्रा
फरीदपुर (बरेली )। 14 अक्टूबर शुक्रवार 45वां श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से श्री राम बरात शोभायात्रा धूमधाम केे साथ निकाली गई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नगर की पुलिस मौजूद रही।बृहस्पतिवार को धनुष यज्ञ व श्रीराम जानकी विवाह का भावपूर्ण मंचन किया गया।जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रीराम बरात का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां मुख्य आकर्षक का केंद्र रहीं।
श्री राम बरात शुभारंभ भाजपा फरीदपुर विधायक डॉ. प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल जी ने हरि झंडी दिखाकर , ब्लाक प्रमुख सोनम ग्वाल व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम गुप्ता व अध्यक्ष अतीश अग्रवाल जी ने विधिवत पूजन करके किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूप, गुरु विश्वामित्र, भगवान गणेश, हनुमान, शंकर-पार्वती, शेरावाली मां की झांकी, राधा-कृष्ण की झांकियां दर्शकों का मन मोह रही थी। बैंड बाजों की धुन पर लोग भगवान श्रीराम की बारात में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
श्रीराम बरात शोभायात्रा सीएस इंटर कॉलेज रामलीला ग्राउंड से होते हुए स्टेशन रोड , बक्सरिया, मोहल्ला साहूकारा, मेन रोड, फरर्खपुर व सत्संग भवन से होते हुए रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां धूमधाम से भगवान श्री राम का विवाह सीता माता के साथ हुआ।
इस दौरान मेला कमेटी के आतिश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल शानू (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेंला प्रबंधक), प्रतुल अग्रवाल (मेला प्रभारी) , एड0ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (सहायक स्टेज प्रभारी), शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, (उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे। रामलीला महोत्सव में भरत मिलाप का मंचन दिखाया गया। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो उठे।
Comments
Post a Comment