श्रीराम वनवास व दशरथ मरण की लीला देख छलके आँसू
श्रीराम वनवास व दशरथ मरण की लीला देख छलके आँसू
फरीदपुर (बरेली)। 15 अक्टूबर शनिबार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे श्री राम वन गमन, केवट संवाद एवं दशरथ मरण लीला का भव्य मंचन हुआ। जिसमें एमएलसी विधायक मा. कुंवर महाराज सिंह द्वारा पूजन कर लीला का शुभारंभ किया गया।
श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन लीला में जिसमें सर्वप्रथम भगवन राम वनवास के लिए जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात निषाद राज से हुई। भगवान ने निषाद राज से गंगा पार कराने के लिए केवट को बुलवाने को कहा। मगर केवट ने गंगा पार उतारने से मना कर दिया और कहा की आपके चरण रज से पत्थर की शिला नारी बन गयी थी, पता नहीं मेरी नाव का क्या होगा। केवट ने भगवान के सामने शर्त रखी कि नाव में बैठाने से पहले पांव पखारने होंगे। जिसपर भगवान श्रीराम अपने चरण धोने के लिए केवट को बोलते हैं, इसके बाद केवट रामजी को गंगा में उतार देता है। वहीं अयोध्या में महाराज दशरथ श्री राम के वियोग में प्राण त्याग देते हैं। भरत ननिहाल से लौटते हैं तो श्रीराम के वनवास एवं पिता की मृत्यु का समाचार सुनकर दुखी हो जाते हैं। वे माता माता कैकई से इन सब अनहोनियों का कारण पूछते हैं तब माता कैकई उन्हें पूरी बात बताती हैं। पूरी बात सुनकर भरत माता कैकई पर बहुत अधिक क्रोधित होते हैं व माता कौशल्या से कैकई की गलती की क्षमा मांगकर भैया राम को वापस लाने वन की ओर चल देते हैं। वहीं वन में सीताजी को अशुभ स्वप्न आता है। जिसमें वे माताओं को मलीन भेष में देखती हैं। वन में भरत व श्रीराम का मिलाप होता है। तब वे श्रीराम को पिता की मृत्यु के बारे में बताते हैं। श्रीराम बहुत दुखी होते हैं, भरत राम से वापस अयोध्या लौटने का आग्रह करते हैं। मगर श्रीराम विवश होने की बात कहकर लौटने से मना कर देते हैं। इसपर भरत श्रीराम की खड़ाऊ अपने सिपर पर रख कर ले जाते हैं।
इस दौरान मेला कमेटी के आतिश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल शानू (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेंला प्रबंधक), प्रतुल अग्रवाल (मेला प्रभारी) , एड0ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (सहायक स्टेज प्रभारी), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, (उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment