श्रीराम का विलाप देखकर दर्शकों की आंख से छलक आए आंसू
श्रीराम का विलाप देखकर दर्शकों की आंख से छलक आए आंसू
फरीदपुर (बरेली)। 18 अक्टूबर मंगलबार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे विभीषण शरणागति एवं अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में विभीषण ने रावण को बार-बार समझाते हैं कि प्रभु श्रीराम के पैरों में गिरकर क्षमा याचना मांग लो, रावण विभीषण जी को लात मारकर भगा देते हैं कि विभीषण प्रभु श्री राम जी की शरण में आता है प्रभु श्री राम जी विभीषण को अपनी शरण में ले लेते हैं प्रभु श्री राम लंका पहुंच जाते हैं और अंगद को दूत बना कर भेजते हैं।अंगद जी वहां जाते हैं और रावण को बार-बार कहते हैं प्रभु श्री राम की शरण में चले जाओ और उनसे माफी मांग लो।रावण अंगद जी को भेज देते हैं। अब युद्ध भूमि में मिलेंगे।रावण अपने पुत्र इंद्रजीत को युद्ध करने के लिए भेजता है इंद्रजीत लक्ष्मण जी को शक्ति मार कर गिरा देते हैं। फिर जामवंत जी कहते हैं हनुमान जी लंका से सुखेन वैद्य को लेकर आओ। सुखेन वैद्य संजीवनी बूटी के बारे में बता देते हैं और हनुमान जी संजीवनी बूटी को लेकर आते हैं और लक्ष्मण जी को जीवित कर लेते हैं।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, पुरुष ,महिलाएं बच्चे और कमेटी के आतिश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल शानू (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेंला प्रबंधक), प्रतुल अग्रवाल (मेला प्रभारी), एड0ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (सहायक स्टेज प्रभारी), शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, (उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment