धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम जन्मोत्सव, सजाया गया भव्य दरबार

धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम जन्मोत्सव, सजाया गया भव्य दरबार
फरीदपुर (बरेली)। नगर फरीदपुर मे दिनांक 5 नवंबर 2022 दिन शनिवार अग्रवाल सभा भवन साहूकारा पर खाटू श्याम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सांवरिया प्रेम मंडल फरीदपुर के द्वारा भोजन प्रसादी व भजन गायक शिवम शर्मा जी द्वारा भजन गायन का आयोजन किया गया। जहां खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
अग्रवाल सभा भवन साहूकारा फरीदपुर पर खाटू श्याम का जन्मोत्सव के मौके पर शिवम शर्मा जी द्वारा भजन गायन किया गया। जिसमें रात्रि 7 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक भजन गायन व सांवरिया प्रेम मंडल द्वारा श्याम प्रेमियों ने केक काटकर खाटू श्याम का जन्म उत्सव मनाया। इस  पर भक्तों ने कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख, कृष्णा कटआउट, मटकी, बांसुरी आदि से सजाया हुआ था। जागरण स्थल की भव्य सजावट सबका मनमोह रही थी। यहां पूरे समय तक श्याम प्रेमियों में जन्मदिन खाटू वाले के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। श्याम प्रेमियों ने भजन गायन पर श्याम प्रेमी झूम उठे।

भजन गायक शिवम शर्मा ने श्याम कलियुग का सुपरस्टार, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में, एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे आदि भजन सुनाकर श्याम नाम की मस्ती लूटी। बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर विशेष भजन संदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन बाबा का आया, हैप्पी बर्थडे टू यू बाबा श्याम आदि भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। सांवरिया पर मंडल में उपस्थित नगर चेयरमैन पूनम गुप्ता जी, श्याम प्रेमी प्रतुल अग्रवाल, आतिश  अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, बासु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल भाई जी, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, पुष्पम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आदि सैकड़ों की संख्या मैं श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
।। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।।
।। जय श्री श्याम।।

Comments

Popular posts from this blog

सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।

रामलीला महोत्सव मे प्रभु श्री राम जन्म बधाई मंचन हुआ

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ