रामनवमी की तैयारियों को लेकर हुई बैठक


फरीदपुर (बरेली)।। नगर क्षेत्र में 31 मार्च 2023 रामनवमी का त्योहार धुमधाम से मनाने को लेकर श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रजिस्टर्ड फरीदपुर कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। रामनवमी शोभायात्रा के सफल संचालन को लेकर सेवा समिति साहूकारा मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शोभायात्रा के मार्ग, विशाल झंडा व्यंजन स्टॉल सुंदर झांकियां, अयोध्या राम मंदिर मॉडल, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य तैयारियों के साथ ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को शोभायात्रा में शामिल कराने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमेटी मे अध्यक्ष अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल शानू (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेंला प्रबंधक), प्रतुल अग्रवाल (मेला प्रभारी), एड0ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (सहायक स्टेज प्रभारी), शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, (उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

राम राज्य अभिषेक शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल

सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।