लक्ष्मण व परशुराम संवाद बाद सीताराम जी का विवाह हुआ




फरीदपुर (बरेली)। 31 अक्टूबर मंगलवार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला, जनक जी द्वारा अवध मे लग्न में पत्रिका भेजना का मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में आज  रामलीला के मंच पर परशुराम संवाद की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।
 
गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने धनुष पर प्रंतचया चढाकर भंग कर तेज धमाके के साथ तोड़ दिया। जिसके बाद सीताजी ने भगवान राम के गले में वरमाला डाल दी। भगवान राम ने धनुष भंग किया था तो उसकी टंकार भगवान परशुराम के कानों में जा टकराई। परशुराम जी राजा जनक के दरबार में जा पहुचे ओर क्रोधित होकर भगवान शिव का धनुष भंग करने की बात पूछी। तभी लक्ष्मण भी आवेश में आ गये ओर आपस में नोकझोंक होने लगी। तभी भगवान राम उठे ओर बोले भगवन गुनहगार आपके सामने खड़ा है। परशुराम भी सब कुछ समझकर शांत हो गये।

संत ने कहा कि महाराज जनक विश्वामित्र मुनि के माध्यम से अयोध्या के राजा दशरथ के यहां बारात लाने का समाचार भेजते हैं। वहां सेवक अवध में पहुंचते ही राजा जनक के हाथ से लिखी पत्रिका पढ़ते है। वहां से गुरु वशिष्ठ बारात लेकर रवाना होते है। जनकपुरी बारात पहुंचने पर राजा जनक के मंत्रियाें सहित बारात का स्वागत-सत्कार करने पर देवता लोग बड़े प्रसन्न होते हैं। जनक ने बारात का स्वागत किया। समय आने पर चारों भाई लग्न मंडप में जाते हैं। चारों का वेद विधि के अनुसार ब्राह्मण लोग मंत्र बोलकर चारों भाइयों में राम का जानकी के साथ, भरत का मांडवी के साथ, उर्मिला का लक्ष्मण के साथ और श्रुतकीर्ति का शत्रुघ्न के साथ विवाह संपन्न होता है। फिर कई दिन तक जनकपुरी रहते है। बाद में गुरु वशिष्ठ महाराज एवं मुनि विश्वामित्र से अाज्ञा लेकर राजा दशरथ वापस अयाेध्या अाते है।

इस दौरान मेला कमेटी के अतीश अग्रवाल अध्यक्ष, विकास अग्रवाल शानू महामंत्री, ब्रह्मा शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, महावीर जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल ऑडिटर, सर्वेश अग्रवाल बवलू मुख्य मेंला प्रबंधक, प्रतुल अग्रवाल मेला प्रभारी, एड0ओमवीर गुर्जर कानूनी सलाहकार, आदित्य गुप्ता मीडिया प्रभारी, संदीप मोहन अग्रवाल स्टेज प्रभारी, उज्जवल अग्रवाल सह स्टेज प्रभारी, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, शैलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

राम राज्य अभिषेक शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल

सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।