लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की काटी गई नाक व खर दूषण का हुआवध

फरीदपुर (बरेली)। 03 नवंबर शुक्रवार श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे जयंत प्रसंग, संत मिलन, पंचवटी पर सूर्पनखा नासिका भंग, खर दूषण वध मंचन किया गया। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन लीला में लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा नासिका भंग जिसमे भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को देखकर राम पर मोहित होकर सूर्पनखा उनसे शादी का प्रस्ताव रखती है। राम प्रस्ताव को ठुकराकर लक्ष्मण के सामने प्रस्ताव रखने की बात कहते हैं। लक्ष्मण को शादी करने के लिए कहने पर लक्ष्मण भाई की आज्ञा के बिना शादी न करने की बात कहते हैं। एक बार फिर सूर्पनखा राम के पास जाती है, तो वही जबाव मिलता है। इस पर गुस्साई सूर्पनखा सीता को बुरा भला कहती है। लक्ष्मण के पास जाकर राम को काले रंग का कहकर लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है। भाई के लिए अपशब्द सुनने पर लक्ष्मण कटार निकालकर सूर्पनखा की नाक काट देते हैं। सूर्पनखा दशानन रावण के पास जाती है और कहती है कि बन में दो लोग आए हुए हैं जिन्होंने यह हालत की है तभी रावण खर और दूषण को भेजता है भगवान श्री राम खर दूषण का वध कर देते हैं इस दृश्य पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से श्रीराम का जयघोष किया।
इस दौरान मेला कमेटी के अतीश अग्रवाल अध्यक्ष, विकास अग्रवाल शानू महामंत्री, ब्रह्मा शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल ऑडिटर, सर्वेश अग्रवाल बवलू मुख्य मेंला प्रबंधक, प्रतुल अग्रवाल मेला प्रभारी, एड0ओमवीर गुर्जर कानूनी सलाहकार, आदित्य गुप्ता मीडिया प्रभारी, संदीप मोहन अग्रवाल स्टेज प्रभारी, उज्जवल अग्रवाल सह स्टेज प्रभारी, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, शैलेश सिंह विल्लू, सत्येन्द्र सिंह उपाध्यक्ष महावीर जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि  लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

राम राज्य अभिषेक शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल

सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।