सीता हरण के बाद श्री राम जी का किष्किंधा पर्वत पर श्री राम-हनुमान जी का मिलन हुआ।


फरीदपुर (बरेली)। 04 नवम्बर श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन मे शबरी पर कृपा, श्री राम हनुमान मिलन , जानकी जी की खोज का भव्य मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी द्वारा मंचन में जब हनुमान जी और प्रभु राम के मिलन का मंचन किया तो दर्शक उस दृश्य को देखकर भावुक हो उठे। बहन की कटी नाक का बदला लेने के लिए दोनों भाई खर और दूषण राम-लक्ष्मण से भिड़ते हैं और लड़ते-लड़ते मारे जाते हैं। इसके बाद शूर्पणखा राजा व अपने भाई रावण के दरबार में पहुंचती है और सारा वृतांत सुनाती हैं। अपनी बहन का यह हाल देखकर रावण क्रोधित होता है और सीता जी के हरण की योजना बनाता है। पंचवटी में भगवान राम के निवास के दौरान सुंदरकांड के सबसे अधिक रोमाचकारी प्रसंग सामने आते हैं।
सीता जी की खोज में प्रभु श्रीराम किष्किंधा पर्वत पर पहुंचते हैं। रास्ते में उनकी भेंट हनुमानजी से हो जाती है। हनुमान शंका के चलते राम व लक्ष्मण की परीक्षा लेते हैं। प्रभु को पहचान कर हनुमान उनकी चरण वंदना करते हैं। दोनों को कंधों पर बिठाकर सुग्रीव के पास ले जाते हैं। सुग्रीव अपने भाई बाली से बचकर पर्वत पर रह रहे थे। श्रीराम सुग्रीव को बताते हैं कि सीता को लंका का राजा रावण हरण करके ले गया है। उसकी खोज में हम निकले हैं। सुग्रीव प्रभु को आप बीती सुनाते हैं। प्रभु सुग्रीव को पत्नी और राज्य वापस दिलाने का भरोसा देते हैं। भगवान श्रीराम, भ्राता लक्ष्मण की सुग्रीव से मित्रता के प्रसंग के आगे की कथा का मंचन कराया गया। मंचन लीला को देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शकों की भीड़ जुटी। 
इस दौरान मेला कमेटी के अतीश अग्रवाल अध्यक्ष, विकास अग्रवाल शानू महामंत्री, ब्रह्मा शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल ऑडिटर, सर्वेश अग्रवाल बवलू मुख्य मेंला प्रबंधक, प्रतुल अग्रवाल मेला प्रभारी, एड0ओमवीर गुर्जर कानूनी सलाहकार, आदित्य गुप्ता मीडिया प्रभारी, संदीप मोहन अग्रवाल स्टेज प्रभारी, उज्जवल अग्रवाल सह स्टेज प्रभारी, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल लोहा, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, प्रियंक अग्रवाल लोहा, राकेश सिंह, शैलेश सिंह विल्लू, सत्येन्द्र सिंह उपाध्यक्ष महावीर जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि  लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

46वाँ श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति रामलीला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

रामलीला महोत्सव मे प्रभु श्री राम जन्म बधाई मंचन हुआ

ऋषि-मुनियों की रक्षा के लिए राम ने किया ताड़का और सुबाहु का वध