रामलीला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी लीला व राधा कृष्ण के महारास का भव्य मंचन किया गया।

रामलीला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी लीला व राधा कृष्ण के महारास मे झूमे भक्त। -------------------------------- फरीदपुर (बरेली)। 24 अक्टूबर श्री आदर्श रामलीला समिति के तत्वधान में चल रही रामलीला महोत्सव मंचन में श्री कृष्ण जन्म उत्सव, माखन चोरी लीला, व राधा कृष्ण की सगाई का भव्य मंचन हुआ। श्री आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन मथुरा के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी व श्रीराम का पूजन कर मंचन लीला का शुभारंभ किया गया। व भगवत्प्रेम का सुंदर स्वरूप जो राधा कृष्ण ने प्रस्तुत किया वह किसी के भी हृदय में प्रेम भक्ति का संचार करने में सर्वथा सक्षम है, इसमें जरा भी संदेह नहीं। आज रामलीला मंचन में वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी लीला व राधा कृष्ण जी के महारास का भव्य मंचन किया। इस दौरान कमेटी में उपस्थित अतीश अग्रवाल (अध्यक्ष), विकास अग्रवाल सानू (महामंत्री), अंकुर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), प्रभुजीत सिंह, महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सर्वेश कुमार अग्रवाल बबलू (मुख्य मेंला महाप्रबंधक), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर...